#Gurugram #Murder #Son #Attacked<br />Gurugram में एक Engineer ने अपनी ही Mother को Stabbed With A knife एक-दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा वार किए और फिर फरार हो गया। बीच सड़क हुई दिल दहला देने वाली यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।<br />